मुंबई, सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार 12 मार्च को सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 74,029 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 27 अंक की गिरावट रही, ये 22,470 के स्तर पर बंद हुआ.
कल की बड़ी गिरावट (27 प्रतिशत) के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में आज 4.42 प्रतिशत की तेजी रही. टाटा मोटर्स में 3.19 प्रतिशत और कोटक बैंक में 2.37 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, इंफोसिस में 4.18 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.80 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 2.43 प्रतिशत की गिरावट रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही. एनएसई के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.91 प्रतिशत, मीडिया में 1.53 प्रतिशत, रियल्टी में 1.65 और सरकारी बैंक में 1.08 प्रतिशत की गिरावट रही. प्राइवेट बैंक और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.071 प्रतिशत की तेजी, जबकि हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.76 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.23 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.
11 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 2,823.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,001.79 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 11 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 1.14त्न गिरकर 41,433 पर, एसएंडपी 500 0.76 प्रतिशत गिरकर 5,572 पर और नैस्डेक कंपोजिट 0.18 प्रतिशत गिरकर 17,436 पर बंद हुआ.
मंगलवार को बाजार में मामूली गिरावट रही
अमेरिकी बाजारों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट का असर कल यानी, मंगलवार (11 मार्च) को भारतीय बाजारों पर नहीं दिखा. सेंसेक्स 12 अंक की मामूली गिरावट के साथ ये 74,102 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 37 अंकों की तेजी रही. ये 22,497 पर बंद हुआ.
सुबह सेंसेक्स करीब 400 अंक गिरकर 73,663 के दिन के निचले स्तर पर आ गया था. निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया. निफ्टी ने 22,314 का डे-लो बनाया. सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में रही. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.63 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत की तेजी रही. मेटल इंडेक्स 0.53 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. प्राइवेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.38 प्रतिशत गिरा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-