MP: मैहर में फ्लाईओवर से गिरी कार, मासूम की मौत, 9 घायल, बच्चे का मुंडन कराने बनारस से आया था परिवार..!

MP: मैहर में फ्लाईओवर से गिरी कार, मासूम की मौत, 9 घायल

प्रेषित समय :19:23:20 PM / Wed, Mar 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के मैहर स्थित नादन गांव के समीप आज दोपहर तीन बजे के लगभग एक कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से गिर गई. हादसे में एक तीन माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं 9 लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहांपर तीन की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बनारस से एक परिवार के लोग कार से शारदा देवी के दर्शन करने व तीन माह के बच्चे रुद्र रावत का मुंडन कराने के लिए मैहर आए थे. मुंडन कराने के बाद परिवार के लोग बनारस जाने के लिए निकले. कार जब फ्लाईओवर से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के लिए साइड किया. तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा और काार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई.

दुर्घटना कार सवार तीन माह के रुद्र के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. वहीं प्रियंका कुमारी, नेहा देवी चौरसिया, इंदू पटेल, पंकज कुमार, प्रभा देवी, प्रिया देवी रावत, आकृति कुमारी एवं प्राकृति कुमारी शामिल है. वही कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर चार की हालत को देखते हुए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चारों की हालत नाजुक बनी हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-