पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के मैहर में शारदा देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने वाले 9 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मैहर महाकुंभ के दौरान प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर कुछ होटल संचालक व दलाल श्रद्धालुओं से अवैध वसूली कर रहे थे. ये लोग होटल में कमरा दिलाने व वीआईपी दर्शन के नाम पर यात्रियों से अधिक पैसे वसूल रहे थे.
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ है जब रायपुर से आए एक श्रद्धालु ने अपर कलेक्टर को शिकायत की. श्रद्धालु ने बताया कि एक व्यक्ति ने भीड़ के कारण सभी होटल फुल होने का बहाना बनाकर मैहर वार्ड क्रमांक 1 उदयपुर में होटल में कमरा दिलाने के नाम पर 3500 रुपए ले लिए. कलेक्टर रानी बाटड ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए. पुलिस ने होटल शिव विराज को सील कर दिया. इस मामले में शिव पांडे, लव पटेल, मनोज बेलदार, विपिन चौधरी, मोहम्मद इरफान, राकेश पटेल, अनुज सोनकिया, शिवम रजक व रियाज मोहम्मद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-