शेयर मार्केट: सेंसेक्स 200 अंक तो निफ्टी 73 अंक नीचे आया, रियल्टी और मीडिया में सबसे ज्यादा बिकवाली

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 200 अंक तो निफ्टी 73 अंक नीचे आया

प्रेषित समय :16:07:02 PM / Thu, Mar 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. आज गुरुवार 13 मार्च को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 73 अंक की गिरावट रही, ये 22,397 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट रही. स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड के शेयर में तेजी जबकि टाटा मोटर्स में 2.0 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.78त्न और जोमैटो में 1.34 प्रतिशत की गिरावट रही.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 में तेजी, जबकि 38 में गिरावट रही. बीएसई के रियल्टी में 1.83 प्रतिशत, मीडिया में 1.50 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर के शेयरों में 1.10 प्रतिशत की गिरावट रही.

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.079 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.58 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
12 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 1,627.61 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 1,510.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 12 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.20 प्रतिशत गिरकर 41,350 पर बंद हुआ.  नैस्डेक कंपोजिट 1.22 प्रतिशत ऊपर 17,648 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को शेयर बाजार में रही थी मामूली गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (बुधवार, 12 मार्च) को सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 74,029 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 27 अंक की गिरावट रही, ये 22,470 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.42 प्रतिशत की तेजी रही. टाटा मोटर्स में 3.19 प्रतिशत और कोटक बैंक में 2.37 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, इंफोसिस में 4.18 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.80 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 2.43 प्रतिशत की गिरावट रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-