MP: ASI के परिजनों से मिले DGP एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी, एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन, मऊगंज हिंसा में हुए शहीद


MP: ASI के परिजनों से मिले DGP एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी, एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन, मऊगंज हिंसा में हुए शहीद

प्रेषित समय :15:09:12 PM / Mon, Mar 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना। एमपी के मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में हुई हिंसा में शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम के परिजनों ने आज डीजीपी कैलाश मकवाना ने मुलाकात की। डीजीपी ने शहीद रामचरण के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

डीजीपी श्री मकवाना ने शहीद के बेटों से उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शहीद के बड़े भाई रामजी से परिवार में नौकरी के लिए एक सदस्य के चयन के बारे में चर्चा की। शहीद की पत्नी पुष्पा गौतम को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कर्तव्य निर्वहन में शहीद हुए एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। गौरतलब है कि मऊगंज जिले के गडरा गांव में हुई हिंसा के दौरान 25वीं बटालियन भोपाल के एएसआई रामचरण गौतम शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव पवैया में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। डीजीपी मकवाना घटना के बाद से लगातार स्थिति पर नजऱ बनाए हुए हैं। वे घटनास्थल का भी निरीक्षण कर चुके हैं। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-