रांची. राजधानी रांची के कोकर इलाके में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों की पहचान अग्नि बेसरा (22 वर्ष), पृथ्वी सहदेव (19 वर्ष) और सुरजीत सिंकू (20 वर्ष) के रूप में हुई है. अग्नि बेसरा सरायकेला-खरसावां के भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र थे. सभी मृतक गम्हरिया के रहने वाले थे.
पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह तड़के कोकर इलाके में हुआ. अग्नि बेसरा, जो रांची के जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, रविवार रात शादी समारोह के बाद अपने पिता बास्को बेसरा से मिलकर गम्हरिया से रांची लौट रहे थे. बास्को बेसरा हाल ही में पैर टूटने के कारण घायल हुए थे. सोमवार देर रात, अग्नि अपने दोस्तों पृथ्वी सहदेव और सुरजीत सिंकू के साथ स्कॉर्पियो में गम्हरिया से रांची के लिए निकले थे. कोकर इलाके में उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पृथ्वी सहदेव और सुरजीत सिंकू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अग्नि बेसरा गंभीर रूप से घायल थे. अग्नि को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुए तीन अन्य युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
इस हृदयविदारक घटना ने बेसरा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. महज सात महीने पहले, 4 अगस्त 2023 को, बास्को बेसरा के छोटे बेटे अनमोल बेसरा की भी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इतने कम समय में अपने दो बेटों को खोने से परिवार गहरे सदमे में है.
हादसे की खबर फैलते ही जमशेदपुर और गम्हरिया में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों और घायलों के परिवारजन तुरंत रांची के लिए रवाना हो गए. शोक संतप्त परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज गति से चल रही थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन ट्रक से जा टकराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-