MP: अलीराजपुर में 6वीं कक्षा की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप, दुकान आए तीन बदमाशों ने किया कृत्या, दो बाहर बैठकर पहरा दे रहे थे

MP: अलीराजपुर में 6वीं कक्षा की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप

प्रेषित समय :20:20:35 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, अलीराजपुर. एमपी के अलीराजपुर में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर दुकान में बैठी 13 वर्षीय बालिका के साथ तीन बदमाशों ने रेप किया. वहीं बदमाशों के दो साथी दुकान के बाहर खड़े पहरा दे रहे थे. बेटी की आवाज सुनकर मां पहुंची तो चार बदमाश तो भाग निकले. एक को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया गया.  

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अलीराजपुर से करीब दस किलोमीटर दूर गांव रहने वाला एक परिवार घर के बाहर ही बड़े बनाने  दुकान संचालित करता है. बीती शाम 7 बजे के लगभग 13 वर्षीय बालिका अपनी मां के साथ दुकान पर बैठी रही. इस दौरान मां किसी काम से कुछ दूर गई थी, तभी पांच बदमाश पहुंचे और बातचीत करते हुए बालिका को पकड़कर अंदर ले गए. जहां पर तीनों ने बारी-बारी से बालिका के साथ बलात्कार किया. वहीं उनके दो साथी बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे.

बालिका की चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ते हुए आई, यहां तक कि आसपास के लोग भी पहुंच गए. जिन्हे चार बदमाश तो भाग निकले, एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्र ोश व्याप्त रहा, उन्होने कहा है कि छोटी सी बच्ची के साथ इस तरह का घटनाक्रम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्हे सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-

पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में दो को पीडि़ता पहचानती है.
-राकेश पिता जागरसिंह रावत जाति भिलाला 21 वर्ष
-राहुल पिता गिलदार रावत जाति भिलाला 20 वर्ष
-अजमेर पिता कासु रावत जाति भिलाला 22 वर्ष
-अरविंद पिता रमेश रावत जाति भिलाला 21 वर्ष
-निलेश पिता सिलदार रावत जाति 18 वर्ष 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-