पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित दमोहनाका क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई। जब तीन बदमाशों ने मामा-भान्जे को रोककर हत्या की नियत से चाकू से हमला कर दिय। हमले में मामाा-भान्जे को गंभीर चोटें आई। जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ज्योति चौधरी अपने छोटे भाई आकाश को इंजेक्शन लगवाने के लिए आईटीआई गई थी। रात दस बजे के लगभग आकाश बहन को छोडऩे के लिए घर आया। इस दौरान आकाश के भान्जे अमन का मोहल्ले में ही रहने वाले निशांत, दीपक विश्वकर्मा व एक अन्य युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। भान्जे अमन का विवाद होते देख आकाश बीच बचाव करने पहुंच गया। जिसपर आरोपियों ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। मामाा पर हमला होते देख अमन बीच बचाव करने आया तो उसपर भी चाकू से हमला किया। हमले में आकाश व उनके भान्जे को गंभीर चोटें आई, हमला होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगें में अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस व परिजनों को खबर देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया। मेडिकल अस्पताल में भी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-