MP: जमीन विवाद पर युवक को मारी गोली, सात लोगों ने मिलकर किया हमला..!

MP: जमीन विवाद पर युवक को मारी गोली

प्रेषित समय :16:10:23 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम बिला रनेह में जमीनी विवाद पर सात लोगों ने एक युवक पर हमला कर फायर कर दिया. गोली लगने से घायल दीनदयाल को उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल दीनदयाल का लम्बे समय से पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

पुलिस के अनुसार ग्राम बिला थाना रनेह जिला दमोह में दीनदयाल के परिवार का पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हो चुके है, मामला न्यायालय में विचारधीन भी है. इसके बाद भी आरोपी पक्ष द्वारा हर वक्त बदला लेने की साजिश की जा रही थी. बीती रात दस बजे के लगभग पड़ोसियों ने दीनदयाल को घेरकर हमला कर दिया, वह कुछ समझ पाता इससे पहले एक ने फायर कर दिया.

जिससे गोली दीनदयाल को लग गई. गोली चलते ही परिजनों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने दीनदयाल को घायल हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायल दीनदयाल को उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-