MP: 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या, दोस्तों ने दी जानकारी घर आकर पिया कीटनाशक

MP: 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :19:40:11 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना स्थित भटनवारा हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र सुभाषसिंह ने 9वीं कक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली. सुभाष  जब दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उसे यह जानकारी मिली तो व्यथित होकर घर आया और कीटनाशक उठाकर पी लिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सेमरी कुर्मी हाई टोला में रहने वाला सुभाषसिंह उम्र 15 वर्ष भटनवारा हाईस्कूल में पढ़ता था. उसने 9वीं की परीक्षा दी, जिसका सोमवार को परिणाम घोषित हुआ. उस वक्त वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इस दौरान कुछ और दोस्त आए, जिन्होने सुभाष को जानकारी दी कि वह 9वीं कक्षा में फेल हो गया है. इतना सुनते ही सुभाष दुखी हो गया और बिना कुछ कहे सीधे घर आ गया.

रात 9 बजे के लगभग सुभाष ने खेत की डालने वाला कीटनाशक उठाकर पी लिया. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी. परिजनों ने देखा तो तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बेटे सुभाष की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उन्हे इस बात की जानकारी नहीं थी कि बेटे सुभाष की परीक्षा का परिणाम आ चुका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-