नई दिल्ली. बीसीसीआई और क्रिकेटर्स के बीच परिवार को अपने साथ लाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि खिलाडिय़ों के परिवार को लेकर बनाए गए नियम पर खुद बीसीसीआई झुकने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई विदेशी दौरों पर खिलाडिय़ों के परिवार के नियम को बदलने वाला है. नए नियम में अगर खिलाड़ी अपने परिवार को बड़े दौरों पर ले जाना चाहें तो वो बीसीसीआई से इजाजत ले सकते हैं. हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस नियम के खिलाफ बयान दिया था और अब बीसीसीआई के सूत्रों से इस नियम को बदलने की खबरें आ रही हैं.
बता दें कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद सभी खिलाडिय़ों के लिए सख्त ट्रैवल पॉलिसी जारी की थी. बीसीसीआई ने विदेशी दौरे के दौरान खिलाडिय़ों के परिवार की मौजूदगी को काफी कम कर दिया था. बीसीसीआई के नए नियम के तहत खिलाड़ी अपने पत्नी-बच्चों या परिवार को सिर्फ दो हफ्ते के लिए ही ले जा सकते हैं लेकिन विराट-रोहित जैसे खिलाड़ी इस नियम से नाखुश थे और अब यही नियम फिर बदलने वाला है. हाल ही में विराट कोहली ने कहा था कि बड़े मैचों में या मुश्किल मुकाबलों में खराब दौर के बीच परिवार के पास जाकर खिलाडिय़ों की टेंशन कम होती है, उनके इस बयान का कई दिग्गजों ने समर्थन किया. ऐसे में अब लग रहा है कि बीसीसीआई इसमें रियायत देने वाली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-