MP: जबलपुर में धान घोटाले में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित, अब तक 7 गिरफ्तार

जबलपुर में धान घोटाले में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

प्रेषित समय :20:32:00 PM / Sun, Mar 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर विधानसभा क्षेत्र में हुए धान खरीदी घोटाला मामले में एसपी ने फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार रुपए इनाम घोषित किया है. वहीं अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

सूत्रों के अनुसार पनागर सहित पांच सेवा सहकारी समितियों से 2268 मीट्रिक टन धान गायब होने का मामला सुर्खियों में आया. इसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई तो बड़ा घोटाला सामने आया है. इसके बाद मामले में कुल 22 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें पनागर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक कपिल उर्फ अजय दत्त मिश्रा भी शामिल हैं. फरार आरोपियों में पनागर सेवा सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी रविशंकर पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर विनय पटेल व सर्वेयर महेंद्र पटेल हैं.

इसके अलावा गढ़ा कोटा सागर के महेंद्र पटेल फरार हैं. जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुए है उनमें पनागर सेवा सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र नर्मदा एग्रो के प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी रविशंकर पटेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर विनय पटेल व सर्वेयर महेंद्र पटेल एवं केंद्र के मुकद्दम पल्लेदार राहुल पटेल शामिल है. वहीं जबलपुर मझौली की सेवा सहकारी समिति खांड के उपार्जन केंद्र मां रेवा वेयरहाउस के संचालक नीतेश पटेल, समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम राय, ग्राउंड सर्वेयर मनीष सिंह, जय भवानी वेयर हाउस नंद ग्राम मझौली के समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्यपाल राजपूत उर्फ रमाकांत राजपत केंद्र प्रभारी के सहयोगी अशोक अग्रवाल पटेल एवं केंद्र के मुकद्दम पल्लेदार राहुल पटेल.

मझौली की सेवा सहकारी समिति खांड के उपार्जन केंद्र मां रेवा वेयरहाउस के संचालक नीतेश पटेल, समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम राय, ग्राउंड सर्वेयर मनीष सिंह, जय भवानी वेयर हाउस नंद ग्राम मझौली के समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्यपाल राजपूत उर्फ रमाकांत राजपूत, केंद्र प्रभारी के सहयोगी अशोक अग्रवाल, सर्वेयर अमित राय व गुरुजी वेयर हाउस के समिति प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी सुनील साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभांश विश्वकर्मा, सर्वेयर प्रशांत कोरी के अलावा शुभी एग्रो वेयर हाउस के समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, खरीदी केंद्र प्रभारी मोहनी पाठक कम्प्यूटर ऑपरेटर विश्वास खरे, ग्राउंड सर्वेयर विकास खरे शामिल हैं.

इन समितियों में हुआ घोटाला-
पुलिस अधिकारियों की माने तो  पनागर काला डूमर की नर्मदा एग्रो सोसाइटी 7194.79 क्विंटल, कीमत 1 करोड़ 65 लाख 48 हजार 37 रुपए. मां रेवा वेयर हाउस मझौली. 6068.59 क्विंटल, कीमत 1 करोड़ 65 लाख 48 हजार 37 रुपए. गुरुजी वेयर हाउस कटंगी 5161.60 क्विंटल. कीमत 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार 780 रुपए. जय भवानी वेयर हाउस मझौली  1134.20 क्विंटल, कीमत 26 लाख 8 हजार 660 रुपए व शुभी एग्रो खरीदी केंद्र 2672 क्विंटल, कीमत 25.61 लाख 46 हजार 175 रुपए का घोटाला हुआ है.  

पाटन विधायक ने सीएम से की थी शिकायत-
जबलपुर में धान खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिला प्रशासन ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक समेत 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. भाजपा विधायक अजय बिश्नोई ने अंतर जिला मिलिंग परिवहन में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की थी. जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ 12 थानों में केस दर्ज कराया है. आरोपियों ने फर्जी आरो के जरिए फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. इन 74 लोगों में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक दिलीप किरार, निगम के 13 कर्मचारी, 17 राइस मिल संचालक व 44 सोसाइटी व उपार्जन केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं. गौरतलब है कि पूर्व से ही 3 लाख 81 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी में अनियमितताएं पाई गई थीं. इस मामले में 22 लोगों पर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इनमें समिति प्रबंधक, खरीदी केंद्र प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर व वेयर हाउस संचालक शामिल थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-