MP: जबलपुर में बरगी रोड पर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल, अयोध्या से नागपुर जा रही थी

MP: जबलपुर में बरगी रोड पर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल

प्रेषित समय :14:37:17 PM / Sun, Mar 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रमनपुर घाटी बरगी रोड पर आज सुबह 5 बजे के लगभग बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 25 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हे उपचार के लिए लखनादौन व जबलपुर के अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नागपुर (महाराष्ट्र) से रामरथ में सवार होकर यात्री अयोध्या पहुंचे, जहांपर भगवान राम के दर्शन करके सभी लोग नागपुर के लिए रवाना हो गए. बस जब रमनपुर घाटी से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान चालक बस से अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रत होकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस पलटते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला.

हादसे में बस में सवार मलम्मा उम्र 45 वर्ष निवासी हैदराबाद, शुभम मेश्राम 28 वर्ष नागपुर व अमोल खोड़े 42 वर्ष निवासी नागपुर की मौत हो गई. वहीं 25 से ज्यादा लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों से अस्पताल रवाना किया गया. दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने के्रन की मदद से बस को किनारे किया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. गौरतलब है कि रमनपुर घाटी पर अंधा मोड़ होने के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं होती है. हालांकि दुर्घटना को रोकने के विभिन्न प्रकार के संकेतक लगाए गए है, एनाउंसमेंट भी होता रहता है. इसके बाद भी वाहनों की स्पीड के चलते हादसे हो रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-