पंजाब: वर्दी पहनकर गंदा काम करती थी ये लड़की, साथियों समेत चढ़ी पुलिस के हत्थे, 45 करोड़ की हेरोइन जब्त

पंजाब: वर्दी पहनकर गंदा काम करती थी ये लड़की

प्रेषित समय :15:04:10 PM / Sun, Mar 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो अलग-अलग मामलों में करीब 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कुल नौ किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पुलिस ने सीमा पार से संचालित होने वाले ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में एक महिला रिश्तेदार और दो अन्य लोग शामिल हैं, जो रसद सहायता प्रदान करते थे.

पुलिस ने उनके पास से 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपियों की पहचान मनदीप कौर निवासी गांव इब्बन कलां, अमृतसर ग्रामीण, आलम अरोड़ा निवासी जनता कॉलोनी छेहरटा, अमृतसर और मनमीत उर्फ गोलू निवासी जनता कॉलोनी छेहरटा अमृतसर के तौर पर हुई है. डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मनदीप का एक व्यक्ति के साथ संबंध था, जिसने उसे पाक स्थित तस्करों से मिलवाया था. वह कई बार वर्दी पहनकर पुलिस अधिकारी बनकर नापाक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रही थी. उसका पैतृक घर खालरा, तरनतारन में है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना छेहरटा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की जांच जारी है, ताकि उनके आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाया जा सके. एक अन्य मामले में पंजाब में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने आज सरकारी अस्पताल नारायणगढ़, छेहरटा के इलाके से नशीले पदार्थों के चार तस्करों को गिरफ्तार कर एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

गिरफ्तार आरोपियों से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह उर्फ साहिल निवासी तरनतारन रोड, अमृतसर, सुखविंदर सिंह निवासी तरनतारन रोड, अमृतसर, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव शेरों, तरनतारन और अनिकेत पुत्र राजपाल निवासी कृष्णा मंदिर नारायणगढ़, अमृतसर के तौर पर हुई है. डीजीपी यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. तस्करों के संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है . उन्होंने कहा कि पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-