एमपी: जबलपुर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री आदिनाथ जन्म तप कल्याणक महोत्सव, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जबलपुर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री आदिनाथ जन्म तप कल्याणक महोत्सव

प्रेषित समय :19:34:05 PM / Sun, Mar 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ जी के जन्म तप कल्याणक महोत्सव को जैन समाज ने पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया. इस पावन मौके पर  शहर के जैन मंदिरों में विशेष अभिषेक व पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए. भगवान आदिनाथ जन्म-तप कल्याणक के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

शोभायात्रा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दरहाई व शासनोदय तीर्थ हनुमानताल से प्रारंभ हुई. इसे तपोमूर्ति आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व आचार्य समय सागर महाराज की प्रेरणा से निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर महाराज ससंघ व आर्यिका रत्न मृदुमति माता, आर्यिका रत्न विमलमति माता जी के ससंघ सानिध्य में निकाला गया. शोभायात्रा का संयोजन एडवोकेट विजय चौधरी, नरेंद्र जैन, डॉ ऋ षभ चौधरी व राकेश दाऊ के नेतृत्व में हुआ. शोभायात्रा में सबसे आगे अश्वरोही दल धर्म ध्वजा लेकर चल रहा था. बैंड दल व धमाल पार्टी धार्मिक धुनों की प्रस्तुति दे रही थी. वहीं युवाओं के दल आध्यात्मिक संदेश लिखे बैनर लिए हुए थे.

भगवान श्री आदिनाथ जी एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी के तेल चित्र हाथ ठेलों पर सुशोभित किए गए थे. शोभायात्रा मे श्री मूर्ति पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन नंन्हे मंदिर जी की पालकी, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दरहाई, श्री शासनोदय तीर्थ हनुमानताल, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बरिया बाला, स्वर्ण मंदिर लार्डगंज, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मिलीनीगंज एवं चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर शांति नगर की रजत पालकियों में भगवान श्री आदिनाथ जी की प्रतिमा विराजमान थी. शोभायात्रा संपूर्ण मार्ग पर धर्म प्रभावना का संदेश देती रही. शोभायात्रा का मार्ग साठिया कुआं, फूटाताल, सराफा, कमानिया गेट,  अंधेरदेव, नॉर्मल स्कूल रोड, लार्डगंज थाना, पुरानी चरहाई, खोवा मंडी, कोतवाली, तमरहाई होते हुए वापस मंदिर पहुंचा, जहां यह धर्मसभा में परिवर्तित हुई.

मंदिर पहुंचकर भगवान आदिनाथ जी का जन्म अभिषेक, आरती व विशेष पूजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया. भव्य शोभायात्रा में विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन, पंचायत सभा अध्यक्ष कैलाश जैन, उपाध्यक्ष सुजीत भाऊ, महामंत्री अनिल जैन, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, अनुराग जैन  गढ़ावाल,  जलज जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष नितिन बेटियां, मनीष जैन लप्पू, पार्षद कमलेश अग्रवाल, रजनी कैलाश साहू, चक्रेश नायक, संदीप जैन, सुनील जैन गढ़ावाल, अशोक पंडित, संजय चौधरी, विशाल चौधरी, जय कुमार जैन, अभय हेमचंद जैन, संजय सेठ, रवि जैन, विकास, वैभव चौधरी, मुकेश विद्यार्थी व पंकज विद्यार्थी सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्यजन उपस्थित थे. शोभायात्रा का स्वागत जैन सोशल ग्रुप जबलपुर, लारेक्स परिवार, मनीष जैन कालू आदि द्वारा किया गया. इस आयोजन में श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा, जैन नवयुवक सभा और श्री शासनोदय तीर्थ ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-