आगामी 14 अप्रैल से फिर बजेगी शहनाइयां, शुभ विवाह के लिए बन रहे हैं 30 से भी अधिक मुहूर्त

आगामी 14 अप्रैल से फिर बजेगी शहनाइयां, शुभ विवाह के लिए बन रहे हैं 30 से भी अधिक मुहूर्त

प्रेषित समय :17:01:03 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. 14 मार्च 2025 से खरमास की शुरुआत हो चुकी है, जो 13 अप्रैल 2025 तक रहने वाला है. हिंदू धर्म में इस समय को बेहद खास और महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि खरमास सूर्य उपासना के लिए शुभ है. परंतु इस अवधि को शुभ मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी सूर्यदेव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगता है. यह समय पूरे साल में दो बार आता है, जो एक माह तक बना रहता है.

दरअसल, सूर्य देव गुरु बृहस्पति के घर जाते ही अपने तेज को कम कर लेते हैं, इसलिए खरमास में सूर्य की स्थिति कमजोर हो जाती है. सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण घरों में शादी-विवाह, खरीदारी, सगाई, मुंडन, यात्राएं व जनेऊ जैसे कार्यों को करने की मनाही होती हैं. ऐसे में 13 अप्रैल को खरमास समाप्त हो रहा है. इसके समापन के बाद 14 अप्रैल से विवाह के कई शुभ योग बन रहे हैं, जो शादी-विवाह के लिए उत्तम है.

ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल विवाह मुहूर्त 2025
अप्रैल 14, 2025, सोमवार
अप्रैल 16, 2025, बुधवार
अप्रैल 17, 2025, बृहस्पतिवार
अप्रैल 18, 2025, शुक्रवार
अप्रैल 19, 2025, शनिवार
अप्रैल 20, 2025, रविवार
अप्रैल 21, 2025, सोमवार
अप्रैल 25, 2025, शुक्रवार
अप्रैल 29, 2025, मंगलवार
अप्रैल 30, 2025, बुधवार

मई 1, 2025, बृहस्पतिवार
मई 5, 2025, सोमवार
मई 6, 2025, मंगलवार
मई 8, 2025, बृहस्पतिवार
मई 10, 2025, शनिवार
मई 14, 2025, बुधवार
मई 15, 2025, बृहस्पतिवार
मई 16, 2025, शुक्रवार
मई 17, 2025, शनिवार
मई 18, 2025, रविवार
मई 22, 2025, बृहस्पतिवार
मई 23, 2025, शुक्रवार
मई 24, 2025, शनिवार
मई 27, 2025, मंगलवार
मई 28, 2025, बुधवार

जून 2, 2025, सोमवार
जून 4, 2025, बुधवार
जून 5, 2025, बृहस्पतिवार
जून 7, 2025, शनिवार
जून 8, 2025, रविवार
 
जुलाई,अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.

नवंबर विवाह मुहूर्त 2025
नवंबर 2, 2025, रविवार
नवंबर 3, 2025, सोमवार
नवंबर 6, 2025, बृहस्पतिवार
नवंबर 8, 2025, शनिवार
नवंबर 12, 2025, बुधवार
नवंबर 13, 2025, बृहस्पतिवार
नवंबर 16, 2025, रविवार
नवंबर 17, 2025, सोमवार
नवंबर 18, 2025, मंगलवार
नवंबर 21, 2025, शुक्रवार
नवंबर 22, 2025, शनिवार
नवंबर 23, 2025, रविवार
नवंबर 25, 2025, मंगलवार
नवंबर 30, 2025, रविवार
दिसंबर विवाह मुहूर्त 2025
दिसंबर 4, 2025, बृहस्पतिवार
दिसंबर 5, 2025, शुक्रवार
दिसंबर 6, 2025, शनिवार. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-