पंजाब: कर्नल और बेटे से पुलिस के मारपीट मामले में सेना के वेस्टर्न कमांड के आर्मी ऑफिसर्स ने लिया संज्ञान, ले रहे अपडेट

पंजाब: कर्नल और बेटे से पुलिस के मारपीट मामले में सेना के वेस्टर्न कमांड के आर्मी ऑफिसर्स ने लिया संज्ञान, ले रहे अपडेट

प्रेषित समय :17:17:43 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना के मौजूदा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ पंजाब पुलिस कर्मियों की ओर से की गई मारपीट का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. इसमें अब भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड के अधिकारी भी कूद गए हैं.

वेस्टर्न कमांड के आलाधिकारियों ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों से मारपीट करने वाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बातचीत की. इसके बाद पंजाब पुलिस भी हरकत में और इसके बाद मामले से जुड़े जवानों को सस्पेंड करने से लेकर उनके खिलाफ बाय नेम केस दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है. वेस्टर्न कमांड के अधिकारियों द्वारा पंजाब पुलिस के साथ की गई बातचीत के बाद हुई कार्रवाई को लेकर कमांड की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है.

13 मार्च की रात को पटियाला में पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा सेना के कर्नल पुष्पिंदर व उनके बेटे अंगद सिंह के साथ शराब के नशे में मारपीट की गई थी. पुलिस ने कर्नल के बयान लेने के बजाय एक ढाबे पर काम करने वाले व्यक्ति के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था और मारपीट करने वाले जवानों को बचाने का प्रयास किया गया था.

पुलिस ने कर्नल की पत्नी को केस दर्ज करवाने के लिए भी इधर से उधर थानों में कई चक्कर कटवाए. इसके बाद यह मामला वेस्टर्न कमांड के अधिकारियों तक भी पहुंचा और पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों के साथ कार्रवाई करने को लेकर बातचीत की गई. इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और पंजाब पुलिस के अधिकारियों द्वारा वीडियो जारी करके सेना से माफी मांगी गई.

सेना अधिकारियों की बातचीत के बाद ही बाकायदा पंजाब पुलिस की ओर से करीब 12 जवानों को सस्पेंड करने की भी कार्रवाई अमल में लाई गई. वहीं, सेना के अधिकारी अभी तक भी इस मामले में पंजाब पुलिस के साथ पूरा अपडेट ले रहे हैं और उनके संपर्क में जुड़े हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-