MP: जबलपुर में पुलिस ने 6 गांवों से खदेड़े 60 पारधी परिवार, जमीनों पर कब्जा कर रहे थे अवैध कारोबार..!

MP: जबलपुर में पुलिस ने 6 गांवों से खदेड़े 60 पारधी परिवार

प्रेषित समय :19:03:44 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोसलपुर से लगे आधा दर्जन गांव में जमीनों पर कब्जा कर डेरा डाले पारधियों को परिवार सहित खदेड़ दिया है. ये पारधी परिवारों सहित रहकर अपराधिक गतिविधियों से लेकर अवैध कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी है. पुलिस जब इन्हे हटाने के लिए पहुंची तो अभद्रता करना शुरु कर दिया, इसके बाद भारी पुलिस बल बुलाया गया, तभी इन लोगों में भगदड़ मच गई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोसलपुर से लगे केवलारी, रानीताल , गांधीग्राम, बरनू सहित करीब 6 गांव में अचानक चोरी, मारपीट, लूटपाट सहित राह चलते लोगों के साथ अभद्रता करने की घटनाएं बढऩे लगी. लगातार हो रही घटनाओं से परेशान होकर लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की. जिसपर पुलिस अधिकारियों ने भारी बल के साथ इन सभी जगहों पर छापा मारा, जिससे पारधी परिवारों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, इस दौरान गिरोह की महिलाओं ने अभद्रता करते हुए विरोध भी किया.  इसके बाद भी पुलिस ने इनके डेरो को हटाते हुए गांव से खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि करीब 15 दिन पहले एक दो परिवार रानीताल गांव के पास देखे गए थे.

जिन्होने तिरपाल से झोपड़ी बनाई, इसके बाद धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ती गई और देखते ही देखते आसपास के 6 गांव में 60 से अधिक परिवार गांव की जमीनों पर कब्जा कर बस गए. यहां पर पारधियों ने अवैध शराब बनाने का कारोबार शुरु कर दिया. यहां तक कि इनके डेरों के पास से कोई भी गुजरता तो गाली गलौज व मारपीट तक करते रहे. ताकि कोई इनके पास से गुजरे न और अपना काम आसानी से कर सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग बहुत शातिर होते है, पहले एक -दो परिवार आकर रहते है. इसके बाद जब देखते है कि कोई आपत्ति नही ले रहा है तो अपने साथियों को भी परिवार सहित बुला लेते है. पिछले 15 दिनों में पारधी गिरोह की महिला-पुरुषों ने केवलारी, धमधा, बरनू, गांधीग्राम, रानीताल सहित आसपास के कई गांव के बाहर की जमीन पर कब्जा कर लिया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस को पारधियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी मिली.

पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर दी थी समझाइश-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोसलपुर पुलिस ने अधिकारियों के साथ डेरे पहुंचकर समझाइश दी थी. उस वक्त पुरुष तो भाग गए थे, लेकिन महिला व बच्चे वहीं जमे रहे. जिन्हे समझाइश दी गई थी कि गांव की जमीनों पर इस तरह से कब्जा करना व घर बनाना गलत है. इसके बाद भी पारधी गिरोह की महिलाओं व बच्चों ने डेरे नहीं हटाए . जिसपर देर रात पुलिस बल ने 60 से अधिक परिवारों को खदेड़ दिया, उनके डेरे तक हटा दिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-