MP: जबलपुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन, पाटन बंद की दी चेतावनी

MP: जबलपुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :16:03:55 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पाटन में जमीन विवाद को लेकर हिन्दूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यहां हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि एक विशेष समुदाय द्वारा रामलीला की जमीन के पास पहले इबादतगाह बनाई गई फिर पास की जमीन पर ही कब्जा करते हुए दुकान बना ली. मामला सामने आने के बाद एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देते हुए तहसीलदार और सीएमओ को जांच के निर्देश दिए है.

हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने आज पाटन में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल रैली भी निकाली और लैंड जिहाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद  व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के अंदर जिस जमीन पर कब्जा किया गया है वह नहीं हटाया गया तो बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता खुद जाकर वहां पर जमीन को जिहादियों से मुक्त करेंगे.

बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाटन के बाजार वार्ड इलाके में कभी रंगमंच की जगह हुआ करती थी. जिस पर रामलीला और रासलीला का मंचन हुआ करता था. लेकिन एक समुदाय विशेष के लोगों ने उस जगह पर कब्जा कर लिया. उसी के पीछे इबादतगाह भी बनाई गई.

सामने की जगह जहां पर रामलीला और रासलीला होती थीए वहां पर भी कब्जा कर दुकान बना ली गई हैं. संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लैंड जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन करते आ रहे है.  प्रशासन को समय-समय पर अवगत भी कराया गया है. पिछले दिनों कटंगी में गोवंशों की हत्या का भी मामला सामने आया था. इसके बाद पाटन में एक माजर को हटाया गया.  हिंदू समाज के लोग पलायन कर रहे है, पुलिस-प्रशासन शांत बैठा हुआ है.

अगर 72 घंटे के भीतर एसडीएम ने जमीन को मुक्त नहीं करवाया तो पूरा पाटन बंद किया जाएगा. पाटन के लोगों का कहना है कि वर्षाे से इस जमीन पर 26 जनवरी व 15 अगस्त के मौके पर शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है. यहां एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया. उनके द्वारा साप्ताहिक बाजार भी लगाया जाता है. जिसके चलते लोगों को खासा परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन ने अगर जल्द कार्रवाई नहीं की तो निश्चित रूप से पाटन की फिजा बिगड़ेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-