जबलपुर: विहंगम योग का दस दिवसीय योग शिविर, सदगुरु सदाफल देव वैदिक हवण यज्ञ का हुआ आयोजन

जबलपुर: विहंगम योग का दस दिवसीय योग शिविर

प्रेषित समय :19:12:58 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. विहंगम योग संस्थान के द्वारा विगत एक सप्ताह से नि:शुल्क 10 दिवसीय योग शिविर का संचालन दत्त टाउनशिप, तिलहरी में किया गया है. जिसमें आसन प्राणायाम एवं विहंगम योग ध्यान साधना का अभ्यास प्रात: 6 बजे से कराया जा रहा है. विहंगम योग संस्थान के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. योगाचार्य श्री जयराम सिंह के द्वारा लगातार योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसी क्रम में सद्गुरु सदाफलदेव वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें यज्ञ से होने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया गया. यज्ञ सनातन पुरातन वैदिक परम्परा रही है जिससे जनमानक को लाभ प्राप्त होते हैं. यज्ञ में कई प्रकार की औषधिय पदार्थ को अग्नि मे डाले जाता है एवं जलने पर शूक्ष्म होकर सम्पूर्ण वायुमंडल शुद्ध एवं पवित्र करते हैं.

स्वर्वेद महामंदिर धाम वाराणसी के निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं. जिसमें काशी से पधारे ज्योतिषाचार्य श्री सतेन्द्र स्वर्वेदी जी का सत्संग प्रवचन शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के आयोजन में कॉलोनीवासी एवं विहंगम योग की ओर से श्री हरेन्द्र सिंह, अशोक जायसवाल, अजय प्रसाद, मदन प्रसाद, एकांत कुमार, सतीश प्रजापति, पियूष कुमार, रेनु गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, चंचला सिंह, रीता सिंह, संगीता पंडित इत्यादि का विशेष योगदान रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-