छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा, ASP अभिषेक के घर दूसरे दिन CBI की रेड, भूपेश बघेल बोले, मोदी के भाषण का कंटेंट बनाने छापेमारी

महादेव सट्टा, ASP अभिषेक के घर दूसरे दिन CBI की रेड

प्रेषित समय :16:49:10 PM / Thu, Mar 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रायपुर. CBI ने आज राजनांदगांव व डोंगरगांव में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पर छापेमारी की है. 2 गाडिय़ों में टीम पहुंची है. ASP पर बड़े अधिकारियों तक रकम पहुंचाने का आरोप है. एक दिन पहले CBI ने महादेव सट्टा ऐप केस में दिल्ली, भोपाल व कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की थी.

CBI की रेड के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि PM मोदी आने वाले हैं. उनके भाषण का कंटेंट बनाने के लिए छापेमारी की गई है. CBI की टीम 3 मोबाइल फोन लेकर गई है. CM साय के क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा कथा कर रहे हैं. CBI अधिकारी पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछे कि उनका सौरभ चंद्राकर से क्या कनेक्शन है. भूपेश बघेल के घर से रेड के बाद CBI की टीम 3 गाडिय़ों में निकली. साथ में डिजिटल व कागजी दस्तावेजों को लाल कपड़े में बांधकर ले गई.

इस दौरान कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने गाडिय़ों को रोकने की कोशिश की और जमकर हंगामा किया. विधायक देवेंद्र यादव के घर से भी प्रदर्शन के बीच CBI की गाडिय़ां निकली. CBI की 10 से ज्यादा टीम ने रायपुर, दुर्ग व भिलाई में कार्रवाई की. जिसमें पूर्व CM भूपेश बघेल, उनके 2 OSD रहे आशीष वर्मा व मनीष बंछोर, उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया के घर भी शामिल हैं.

वहीं रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और 4 IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल के घर पर भी रेड हुई. साथ ही ASP संजय ध्रुव, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर को सील कर की थी. 2 सिपाही नकुल-सहदेव व प्रशांत त्रिपाठी के यहां भी CBI ने छापेमारी की.  पूर्व CM के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर,  विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-