नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल फिरोजिया ने आज लोकसभा में कहा कि टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पर तत्काल रोक लगाई जाए. क्योंकि इसमें अश्लीलता व अभद्र को बढ़ावा दिया जा रहा है जो समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सदस्य फिरोजिया ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया.
लोकसभा में आज जहां विपक्षी शिवसेना (उबाठा)द्ध के एक सदस्य ने देशभर में सड़कों व राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सड़क परिवहन मंत्री की सराहना करते हुए टिप्पणी की. सदन में प्रश्नकाल में महाराष्ट्र के परभनी से शिवसेना (उबाठा) के सदस्य संजय जाधव ने गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र के ऐसे सुपुत्र हैं जिन्होंने देशभर में सड़कों पर बहुत काम किया है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज दोनों सदनों में सामान्य कामकाज देखने को मिला. हालांकि राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद के आवास के बाहर तोडफ़ोड़ का मुद्दा उठा.
उस दौरान विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर सोनिया गांधी पर आक्षेप लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को खारिज कर दिया. जज कैश विवाद को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. दिल्ली हाईकोर्ट की अनुमति के बाद सांसद इंजीनियर राशिद संसद पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आप्रवास विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश में कौन आता है. कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए यह जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पांच हजार साल से प्रवासियों के बारे में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग रहा ह.
इसलिए किसी शरणार्थी नीति की हमें जरूरत नहीं. अप्रवास व विदेशी विषयक विधेयक से भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का हमारा सपना पूरा होने वाला है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन की मर्यादा की याद दिलाने के एक दिन बाद आज निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को किसी केंद्रीय मंत्री के कंधे पर हाथ रखकर बात नहीं करने की नसीहत दी. सदन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के बगल में बैठे थे. उन्हें मंत्री के साथ बातचीत करते देखा गया और इस दौरान उन्होंने नायडू के कंधे पर हाथ रख दिया था. लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आज सरकार से अनुरोध किया कि देश में संविधान के अनुच्छेदों 14, 15 व 49 को लागू किया जाए. मुसलमानों को अन्य नागरिकों के समान ही अधिकार प्रदान किये जाएं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-