सपा सांसद रामजी लाल सुमन बोले, इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूगा, राणा सांगा के बारे में कुछ गलत नहीं कहा..!

सपा सांसद रामजी लाल सुमन बोले, इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूगा

प्रेषित समय :19:48:45 PM / Thu, Mar 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने आज  कहा कि वे माफ़ी नहीं मांगेंगे, क्योंकि उन्होंने राणा सांगा के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा. कुछ भी गलत नहीं किया है, मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा. विवादास्पद हो चुकी अपनी टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा है वह एक ऐतिहासिक तथ्य है. मैं अपने बयान पर कायम हूं.

राज्यसभा सांसद श्री सुमन ने आगे कहा कि  मैं इस जन्म में माफ़ी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का पता नहीं है. उन्हें सच्चाई स्वीकार करना सीखना होगा. बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा था और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे. उन्होंने कहा यह समझौता हुआ था कि राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे. जब उनका समझौता टूट गया तो फतेहपुर सीकरी में उनका युद्ध हुआ. राणा सांगा बहादुरी से लड़े लेकिन हार गए. यह इतिहास है, इसे कौन नकार सकता है. वहीं सांसद सुमन के बयान की व्यापक रूप से आलोचना की गई है.

जिसमें कई लोगों ने माफ़ी मांगने और उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है. सपा सांसद ने गुरुवार को उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और एक दिन पहले करणी सेना के सदस्यों द्वारा उनके आगरा स्थित घर पर हमला किए जाने के बाद अपने लिए सुरक्षा की मांग की. गौरतलब है कि करणी सेना के कथित तौर पर कई कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले आगरा में हरि पर्वत चौराहे के पास स्थित विधायक के घर में तोडफ़ोड़ की. घर के बाहर खड़ी कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया, कुर्सियां तोड़ दी गईं और घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए. करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने कहा कि सुमन ने मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान किया. सांसद व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-