JABALPUR: सरपंच 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास योजना की किश्त के बदले मांगे थे रुपए, लोकायुक्त टीम की दबिश

JABALPUR: सरपंच 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:20:18 PM / Thu, Mar 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मझौली स्थित ग्राम बनखेड़ी में सरपंच को कमलप्रसाद पटेल को लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. सरपंच द्वारा रिश्वत की यह राशि आवास योजना की किश्त दिलाने के बदले में ले रहा था.

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बनखेड़ी ग्राम पंचायत मझौली में रहने वाले नागराज पंचर की दुकान चलाते है. जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत हुई थी. जो सरपंच व सचिव के हस्ताक्षर के बाद ही जारी होती है. मार्च 2025 में आवास योजना की प्रथम किस्त का भुगतान नागराज को हो चुका था. अगली किश्त मिलना थी, इसके लिए सरपंच कमल प्रसाद पटेल ने फरियादी से रिश्वत की मांग की.

पीडि़त ने कहा कि आवास योजना की राशि मिल जाने के बाद जरूर पैसे दे देगा लेकिन सरपंच कमलप्रसाद पटेल नहीं माना. यहां तक कि धमकी दी कि  5 हजार रुपए नहीं मिले तो प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि नहीं मिलेगी. इसके बाद पीडि़त ने सरपंच के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की जाएगी. इसके बाद आज पीडि़त ने दोपहर के वक्त सरपंच को रुपए देने के लिए दुकान बुलाया. वहां पर पहुंचकर जैसे ही सरपंच को रुपए दिए तभी लोकायुक्त की टीम में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके सहित अन्य ने रंगे हाथ पकड़ लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-