पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में साहू समाज की आराध्य व श्री जगन्नाथ स्वामी की अनन्य भक्त, भक्त शिरोमणि मां कर्मामाई की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर सर्व साहू समाज तत्वाधान एवं मप्र तैलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकिरण साहू के संयोजन में विशाल मां कर्मा शोभायात्रा मालवीय चौक से बड़ी खेरमाई मंदिर तक निकाली गई.
शोभायात्रा में जबलपुर के नगर व ग्रामीण अंचल की सभी संस्थाओं की विभिन्न झांकियां शामिल हुई. जिसमे जबलपुर शहर के साथ ही सिहोरा, पाटन, कटंगी, पनागर, बघराजी, भेड़ाघाट, बेलखाडू, मंझोली, गढ़ा, रांझी, अधारताल, मदर टेरेसा नगर की संस्थाओं ने शामिल होकर शोभायात्रा में सहभागिता की. मां कर्मा की भव्य शोभायात्रा मां कर्मा की पूजन के पश्चात मालवीय चौक से प्रारम्भ हुई जो सुपर मार्केट, लॉर्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा, मिलोनीगंज, घोड़ा नक्कास, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर प्रांगण पहुंची जहां सिंहवाहनी मंदिर स्थित मां कर्मा की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया.
इसके पश्चात भगवान जगन्नाथ को भोग अर्पण कर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया. तैलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू ने इस अवसर पर कहा साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मादेवी सेवा, त्याग व भक्ति समर्पण की देवी हैं. कर्माबाई की गौरव गाथा जनमानस में श्रद्धा-भक्तिभाव से वर्षों से चली आ रही है. मां कर्मादेवी का जन्म पापमोचनी एकादशी के दिन उत्तरप्रदेश के झांसी नगर में चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को हुआ था.
उनमें बाल्यावस्था से ही धार्मिक कहानियां सुनने की रुचि हो गई थी. कर्माबाई को जितना भी समय मिलता थाए वह समय वे भगवान श्रीकृष्ण के भजन . पूजन व ध्यान आदि में लगाती थीं. उन्होंने अपनी भक्ति से साक्षात श्रीकृष्ण के दर्शन किए और जगन्नाथपुरी में बहुत समय तक समुद्र के किनारे रहकर अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई थी. श्री साहू ने बताया मां कर्मा सिर्फ साहू समाज ही नही बल्कि सभी सनातन समाज की आराध्य है और उनकी जन्म जयंती पर आज जबलपुर साहू समाज द्वारा पूरे समाज ने एकत्र होकर शोभायात्रा निकाली है.
ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर मप्र तैलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, संदीप जैन, प्रभात साहू, राधेश्याम साहू, डॉ दीपक साहू, डॉ निशा साहू, रजनी कैलाश साहू, डॉ पुरषोत्तम साहू, पार्षद राहुल साहू, अर्जुन साहू, सुधीर साहू, मुकेश साहू, हरीश साहू, सुबोध साहू, संजय साहू, श्रद्धा साहू, सविता साहू, ममता साहू, नीलू साहू, वर्षा साहू, अर्चना साहू, आराधना साहू, सुधा साहू, रीना साहू, आकाश साहू, श्रीकांत साहू, विशाल साहू के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे.