नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र्र-छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. वे नागपुर जाएंगे और सुबह करीब 9 बजे स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद दीक्षाभूमि जाएंगे. सुबह करीब 10 बजे वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12.30 बजे वे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और यूएवी के लिए रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री बिलासपुर जाएंगे, दोपहर करीब 3.30 बजे वे आधारशिला रखेंगे, काम शुरू करेंगे और 33700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हिंदू नववर्ष की शुरुआत को चिह्नित करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिपदा कार्यक्रम के साथए प्रधानमंत्री स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे. आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वह दीक्षाभूमि भी जाएंगे और डॉ बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. जहां उन्होंने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर, माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र के नए विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करेंगे.
वे निहत्थे हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1250 मीटर लंबी व 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री का परीक्षण करने के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे. बुनियादी ढांचे के विकास व सतत आजीविका को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूपए प्रधानमंत्री बिलासपुर में 33700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की बिजली, तेल व गैस, रेल, सड़क, शिक्षा व आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, आधारशिला रखेंगे व राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री देश भर में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अनुरूप, सस्ती व विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण मेगावाट की आधारशिला रखेंगेए जिसकी लागत 9790 करोड़ रुपये से अधिक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-