JABALPUR: सगाई में आए मेहमान की हंसिया मारकर हत्या, बेटी की शादी के पहले ही आरोपी पिता गिरफ्तार

JABALPUR: सगाई में आए मेहमान की हंसिया मारकर हत्या

प्रेषित समय :15:24:01 PM / Fri, Mar 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के चरगवां स्थित ग्राम देवरी में आयोजित सगाई कार्यक्रम आए मेहमान भगतसिंह की बेटी के पिता जीवनसिंह ठाकुर ने हंसिया मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी जीवनसिंह को सरगर्मी से तलाश करते हुए जंगल से बंदी बना लिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार देवरी गांव चरगवां में जीवनसिंह ठाकुर की बेटी की शादी तय हो गई थी. जिसके चलते सगाई (फलदान) कार्यक्रम हुआ. इसके बाद जीवनसिंह ने गांव के कुछ वृद्धजनों सहित अन्य को खाने पर घर बुलाया. जिसमें गांव का कोदूलाल भी वहां पहुंचा था. जिससे कुछ साल पहले जीवन सिंह से विवाद चल रहा था. उस वक्त तो ग्रामीणों के  हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था. लेकिन भोजन करते वक्त दोनों के बीच फिर विवाद हो गया. गांव के लोगों ने दोनों को शांत रहने के लिए कहा लेकिन कोदूलाल गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर आ गया. इसी बीच जीवन सिंह गुस्से में हंसिया लेकर आया और कोदूलाल को दौड़ा दिया.

कोदूलाल को मारने के लिए भाग रहे जीवन सिंह को मौके पर खड़े अन्य ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान  भगत सिंह ठाकुर बीच-बचाव करने आया और जीवन सिंह के हमले का शिकार हो गया. भगतसिंह के सिर व कंधे में चोट आई और वह गिर गया. गांव के लोगों ने खून से लथपथ भगतसिंह को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर आज उपचार के दौरान भगतसिंह मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावर भगतसिंह को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया. गौरतलब है कि जीवनसिंह की बेटी की करीब 20 दिन पहले शादी होना थी. घर में तैयारियां चल रही थी, इस दौरान यह घटना होने से गांव में मातम छा गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-