छत्तीसगढ़ के सुकमा में 17 नक्सलियों का एनकाउंटर, आटोमैटिक हथियार बरामद, शवों को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चले जवान

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 17 नक्सलियों का एनकाउंटर

प्रेषित समय :14:38:47 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा पर उपमपल्ली थाना केरलापाल में आज  सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) व सीआरपीएफ के 500-600 जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया.

पुलिस अधिकारियों की माने तो 17 नक्सलियों के शवों के साथ इंसास, एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर्स के भी हैं. पहचान की जा रही है. मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं, जो खतरे से बाहर हैं. अधिकारियों  ऑपरेशन लगभग खत्म हो गया है. डीआरजी के जवान करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को कंधे पर लादकर जंगल से लौट रहे हैं. वहीं सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढऩे की संभावना है. इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ  सुधाकर सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया था.

बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. ऑटोमैटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं. शाह ने कहा कि हथियार व हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति व विकास ही बदलाव लाया जा सकता है. नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को बस्तर के दंतेवाड़ा जाएंगे. यहां नक्सल ऑपरेशन को लेकर मंत्री और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.

नक्सलवाद के नासूर को जड़ से खत्म करने का काम कर रहे जवान : सीएम साय-

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम हैं. सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय हैए उनकी बहादुरी को नमन करता हूं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ व केंद्र सरकार भी एक गोली नहीं चलाना चाहती. बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी है. नक्सलियों को सरेंडर करना चाहिए. कई राज्य ऐसे हैं जहां लोग पहले नक्सली थे, लेकिन सरेंडर कर चुनाव लड़े और चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं. नक्सलियों से सरेंडर से अपील की है. साथ ही जवानों को बधाई दी है.

2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद : शाह

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 व दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे. वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंच से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें. हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे. वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. शाह की इस डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-