खडग़े ने कहा, मोदी सरकार ने बैंकों को बना दिया कलेक्शन एजेंट, ATM से रुपए निकालना हुआ महंगा

खडग़े ने कहा, मोदी सरकार ने बैंकों को बना दिया कलेक्शन एजेंट

प्रेषित समय :16:40:33 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने RBI द्वारा बैंकों को एटीएम से नकदी निकासी पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति देने के फैसले के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है.  उन्होने कहा कि बैंक नागरिकों को लूटने वाले संग्रह एजेंट बनकर रह गए हैं. बैंकों द्वारा लगाए गए शुल्कों की सूची देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि दर्दनाक मूल्य वृद्धि व बेलगाम लूट भाजपा का मंत्र है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि ATM से पैसे निकालने का शुल्क महंगा होगा. मोदी सरकार ने 2018 से 2024 के बीच बचत खातों व जनधन खातों से न्यूनतम शेष राशि न रखने के कारण कम से कम 43500 करोड़ निकाले हैं.

खडग़े ने आगे लिखा कि नागरिकों को लूटने के लिए अन्य बैंक शुल्क-निष्क्रियता शुल्क, जो हर साल 100-200 है. बैंक स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क 50-100 है. SMS अलर्ट के लिए प्रति तिमाही 20-25 का शुल्क लिया जाता है. बैंक ऋ ण प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 1-3 प्रतिशत चार्ज करते हैं. यदि ऋ ण का भुगतान समय पर किया जाता है, तो ऋण पूर्व-समापन शुल्क लगाया जाता है. NEFT, डिमांड ड्राफ्ट शुल्क अतिरिक्त बोझ हैं.

हस्ताक्षर परिवर्तन जैसे KYC अपडेट पर भी शुल्क लगता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले केंद्र सरकार संसद में इन शुल्कों से एकत्रित राशि का डेटा उपलब्ध कराती थी. लेकिन अब यह प्रथा भी यह कहकर बंद कर दी गई है कि RBI ऐसे डेटा नहीं रखता. दर्दनाक महंगाई-बेलगाम लूट बराबर भाजपा का जबरन वसूली का मंत्र! गौरतलब है कि बैंक ग्राहकों को ATM से नि:शुल्क निकासी की मासिक सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर एक मई से प्रति लेन-देन 23 रुपये देने होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों को ATM से पैसा निकालने पर वसूले जाने वाले शुल्क को दो रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-