MP: जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, पास में मिला शराब से भरा गिलास

MP: जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली

प्रेषित समय :16:24:40 PM / Sun, Mar 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार 30 मार्च के तड़के की है. इस वक्त मृतक की पत्नी सो रही थी. उसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने यह कदम उठाया.

पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर राकेश कथोरिया (62) भरत कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उनके बच्चे जबलपुर से बाहर रहते हैं. घटना के दौरान राकेश घर पर पत्नी के साथ थे. फायरिंग की जानकारी मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को मेडिकल कॉलेज भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

आत्महत्या के कारणों का नहीं लग सका पता

राकेश कथोरिया का व्यापार अच्छा चल रहा था. संपन्न परिवार होने के कारण समाज में भी उठना-बैठना था. शनिवार की रात को घर आने के बाद उन्होंने पत्नी के साथ खाना खाया. कुछ देर तक मोबाइल चलाते रहे फिर सो गए. तड़के सुबह राकेश दूसरे कमरे में गए और लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी ली. फायरिंग की आवाज सुनते ही पत्नी दौड़कर आई, देखा तो राकेश जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. राकेश की पत्नी का कहना है कि सब कुछ अच्छा चल रहा था. उनकी बातों से ऐसा भी लगा भी नहीं कि वो किसी तरह की परेशानी में है.

पास रखी थी शराब से भरी गिलास

जिस कमरे में राकेश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, उस कमरे में शराब से भरी एक गिलास भी रखी हुई पुलिस को मिली है. संभवत: राकेश ने आत्महत्या करने से पहले शराब पी और फिर गोली मार ली. पुलिस का कहना है कि मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है. प्रॉपर्टी डीलर राकेश कथूरिया की मौत के बाद गढ़ा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसआई योगेंद्र सिंह का कहना है कि रविवार की दोपहर को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है.

जिस रिवाल्वर से उन्होंने खुद को गोली मारी है, उसे जब्त कर लिया गया है. मोबाइल भी पुलिस के पास है. पता किया जा रहा है कि शनिवार को उन्होंने किस-किस से बात की थी. पुलिस यह भी पता कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने खुद को गोली मार ली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-