MP के शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, राज्य के सभी स्कूलों में अनिवार्य होंगी NCERT बुक्स

MP के शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, राज्य के सभी स्कूलों में अनिवार्य होंगी NCERT बुक्स

प्रेषित समय :17:05:46 PM / Sun, Mar 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल/नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जहां शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की जाएंगी. इसमें जरुरी सिलेबस के साथ-साथ इसकी कीमत भी कम रहती है.

दरअसल, शनिवार को मंत्री राव उदय प्रताप सिंह गाडरवारा में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. सीबीएसई से संबद्धता रखने वाले स्कूलों को अपने निर्धारित मानदंडों के अनुसार कुछ स्थानीय स्तर की किताबें शामिल करने की छूट रहेगी. इन स्कूलों को भी एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल करना जरूरी होगा.
पूरे प्रदेश में सख्ती से होगा पालन

आगे मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री की सोच मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उसमें यही है कि एनसीईआरटी की किताबें भी स्कूल में लागू की जाएं. सीबीएसई स्कूल के लिए निर्धारित मापदंड में स्थानीय स्तर थोड़ी बहुत किताबें रख सकते हैं. बाकी उसको छोड़कर एनसीईआरटी की बुक चलाना है, क्योंकि एनसीईआरटी की बुक तय सिलेबस रहता है. इसके लिए पूरे प्रदेश में इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-