पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. जबलपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में वृद्धि हुई है, अगले तीन दिन तक तो मौसम ऐसा रहेगा लेकिन 18 फरवरी से एक बार फिर ठंड का दौर शुरु होगा. अभी सुबह व रात में तेज ठंड पड़ रही है.
मौसम विशेषज्ञों की माने ो उत्तर-भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा जिसके चलते ठंड का असर देखने को मिला है लेकिन यह सिस्टम एक बार फिर लौट रहा है. जिसके चलते पिछले दिन तापमान में वृद्धि हुई और जबलपुर, मंडला, दमोह, उज्जैन, रतलाम, खजुराहो, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन में 30 डिग्री तापमान पहुंच गया. बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर में तापमान 30.4, भोपाल में 29.4 डिग्री, इंदौर में 29.1 डिग्री, ग्वालियर में 29.5 डिग्री व उज्जैन में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की तरफ एक्टिव होने की संभावना है. इस वजह से 18 फरवरी से प्रदेश में दिन-रात के तापमान में फिर से गिरावट होने का अनुमान है, जो अगले तीन से चार दिन तक रह सकता है. जबलपुर में भी मौसम बदल रहा है. फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहता है. जबकि रात में तापमान न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास रहता है. पिछले साल बारिश नहीं हुई थीए लेकिन इससे पहले फरवरी में बारिश होने का ट्रेंड रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-