नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा को मातृभाषा में उपलब्ध कराने का साहसिक निर्णय लिया जिससे गरीब और ग्रामीण छात्र भी डॉक्टर बन सकेंगे. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी और एम्स की संख्या तीन गुना बढ़ाई गई है.
नागपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी पूंजी हमारा युवा है. भारत का युवा विश्वास से भरा हुआ है. राष्ट्र निर्माण की भावना से ओत-प्रोत हमारे युवा आगे बढ़े चले जा रहे हैं. यही युवा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की ध्वजा थामे हुए हैं.
माधव नेत्रालय की सराहना
प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी. आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है, माधव नेत्रालय उन प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है. देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, ये हमारी प्राथमिकता है.
पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी योजनाओं की सराहना की, जिससे गरीबों को मुफ्त इलाज और सस्ती दवाइयां मिल रही हैं. उन्होंने माधव नेत्रालय के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि नए परिसर से लाखों लोगों को रोशनी मिलेगी.
त्योहार की बधाई
मोदी ने गुड़ी पड़वा, उगाड़ी, नवरेह की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भगवान झूलेलाल, गुरु अंगद देव और डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
संघ शताब्दी वर्ष और श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में जाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया और कहा कि भारत के संविधान के 75 वर्षों का जश्न मना रहे हैं. अगले महीने बाबा साहेब की जयंती है, मैं आज उन्हें नमन करता हूं.