MP: जबलपुर में हिन्दू संगठनों ने जॉय स्कूल में की तोडफ़ोड़, हंगामा, संचालक द्वारा भगवान राम पर विवादित स्टेटस से भड़का आक्रोश

MP: जबलपुर में हिन्दू संगठनों ने जॉय स्कूल में की तोडफ़ोड़

प्रेषित समय :18:55:40 PM / Tue, Apr 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जॉय स्कूल के संचालक द्वारा भगवान राम को लेकर फेसबुक स्टेटस पर विवादित टिप्पणी किए जाने से हिन्दूवादी संगठन आक्रोशित हो गए. संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर हंगामा कर तोडफ़ोड़ कर पोस्टर फाड़ दिए. यहां तक कि खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए.

विजय नगर स्थित जॉय स्कूल में प्रदर्शन व हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्कूल संचालक माफी मांगे. पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल संचालक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया. गौरतलब है कि पिछले दिन धर्मान्तरण की आशंका में हिन्दूवादी संगठनों ने ने मंडला से भंवरताल पार्क से आए कुछ महिलाओं व बच्चों को रोककर उन्हें जबरन बस में बैठाया और फिर वापस भेजने लगे. इस दौरान कुछ हिंदूवादी संगठनों ने रांझी के पास बस में बैठे यात्रियों को उतारकर थाने पहुंचा दिया.

करीब तीन घंटे तक हंगामा चला. इसके बाद जब बातचीत करने के लिए ईसाई धर्मगुरु पहुंचे तो थाने में मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इस मामले में स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन ने थाने में हुए हंगामे का वीडियो अपने मोबाइल स्टेटस पर लिखते हुए...भगवान राम को लेकर टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया के जरिए जब हिंदू संगठनों तक यह जानकारी पहुंची तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अखिलेश मेबन द्वारा भगवान राम पर टिप्पणी करते हुए स्टेटस को फेसबुक में लगाया गया था. इसके विरोध में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर शांत कराया गया है. मामले में जल्द ही स्कूल संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल में कीचड़ फेंका, पोस्टर फाड़े-

आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कीचड़ से भरी पॉलीथिन स्कूल के अंदर फेंकी, जिन्हें कि मौके पर तैनात पुलिस ने रोका. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की दीवार पर भी कालिख पोतकर अपना विरोध जताया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं   का कहना है कि फेसबुक स्टेटस में स्कूल के संचालक ने स्टेटस लगाया है. जिसमें उन्होंने भगवान राम को अपशब्द कहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-