MP: जबलपुर में फॉदर के साथ मारपीट से आक्रोश, ईसाई समाज ने एसपी आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

MP: जबलपुर में फॉदर के साथ मारपीट से आक्रोश, ईसाई समाज ने एसपी आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

प्रेषित समय :14:25:28 PM / Tue, Apr 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी थाना परिसर में ईसाई समाज के फॉदर के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आज ईसाई समाज के लोगों ने एसपी आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना था कि मारपीट करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि फॉदर जॉर्ज डेविस व उनके साथियों के साथ इस तरह से थाना परिसर में मारपीट की गई, जैसे वे कोई बड़े अपराधी हो. महिलाओं ने भी फॉदर के साथ धक्का मुक्की की. इस घटना से ईसाई समाज के लोग आक्रोशित हो गए, जिन्होने आज एसपी आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन व हंगामा की खबर मिलते ही सिविल लाइन, ओमती व बेलबाग थाना का बल मौके पर पहुंच गया. यहां तक कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-