MP : जबलपुर में वाट्सएप पर आई फोटो पर क्लिक करते ही दो लाख रुपए कटे, पूछा था कि आप इस व्यक्ति को जानते हैं

MP : जबलपुर में वाट्सएप पर आई फोटो पर क्लिक करते ही दो लाख रुपए कटे, पूछा था कि आप इस व्यक्ति को जानते हैं

प्रेषित समय :17:48:40 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में एक युवक ने वाट्सएप पर अज्ञात नम्बर से आए फोटो को क्लिक करते हुए मोबाइल फोन हैक हो गया। इसके बाद बैंक एकाउंट से दो लाख एक हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगों ने फोटो पर छपी लिंक के माध्यम से फोन पर एक ऐप डाउनलोड करा दिया। जिससे ओटीपी व बैंक डिटेल्स सीधे उनके पास पहुंच गए। ठगी का शिकार हुए युवक ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस व साइबर सेल को दी। 
                                  पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रदीप जैन 28 मार्च को अपने घर में बैठे रहे। सुबह 9 बजे के लगभग मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कुछ ही देर बाद उनके वाट्सएप पर एक वृद्ध की फोटो भेजते हुए पूछा कि क्या आप इस व्यक्ति को जानते है। पहले तो प्रदीप जैन मैसेज व कॉल को अनदेखा कर दिया। कुछ देर बाद फिर कॉल आया और सवाल पूछा गया। दोपहर 1.30 बजे के लगभग  कॉल आया तो प्रदीप जैन ने गुस्से में जबाव दिया कि नहीं जानता और फोन काट दिया। कुछ पल बाद प्रदीप जैन के मोबाइल पर अपने आप एक कस्टमर सपोर्ट नामक ऐप डाउनलोड हो गया और प्रदीप जैन का मोबाइल हैक  हो गया। प्रदीप कुछ समझ पाते इससे पहले उनके बैंक खाते से एक लाख रुपए डेबिट हो गया। इस तरह से ठग ने दो लाख रुपए हड़प लिए। खाते से रुपए कटते ही प्रदीप परेशान हो गए कि आखिर रुपए कैसे निकल गए। उन्होने बैंक जाकर बैलेंस चेक किया तो पता चला कि दो लाख रुपए कट चुके है। उन्होने फौरन खाता सीज कराकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि यह ट्रांजेक्शन आईबी  आईबीएफ नाम के अकाउंट के माध्यम से हुआ था। यह खाता केनरा बैंक हैदराबाद में हाल ही में खुलवाया गया था। हालांकि प्रदीप जैन ने खाता सीज करा दिया, इसके बाद भी ठग ने 96 हजार रुपए फिर से निकालने की कोशिश की लेकिन खाता सीज होने के कारण ठग सफल नहीं हो सका। प्रदीप जैन की पासबुक में विशाल ऑनलाइन व जन्नतुन बीबी ऑनलाइन नाम से संदिग्ध लेन-देन दिखाई दिए। साइबर ठगों ने सुबह 9.38 बजे से लेकर शाम 5.12 बजे तक लगातार वॉट्सऐप पर डॉट (.) मैसेज भेजकर यह जांच की कि वे ऑनलाइन हैं या नहीं। पुलिस ने प्रदीप जैन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-