MP: सतना में ठगी करके जबलपुर पहुंचे यूपी के ठगों को रांझी पुलिस ने दबोचा, सराफा कारोबारियों को बनाते है निशाना

सतना में ठगी करके जबलपुर पहुंचे यूपी के ठगों को रांझी पुलिस ने दबोचा

प्रेषित समय :14:58:48 PM / Tue, Apr 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सतना में पांच सराफा कारोबारियों के साथ लाखों रुपए की ठगी करके जबलपुर पहुंचे तीन ठगों को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी यूपी के मथुरा  व नोएडा के रहने वाले है, जिनमें एक महिला व दो युवक शामिल है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो 27 मार्च को सतना में पांच सराफा कारोबारियों को  नकली जेवर थमाकर करीब 8 लाख रुपए के असली जेवर लेकर फरार हो गए थे. इस घटना से सतना के सराफा बाजार में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. वहीं दूसरी ओर ठगी करके काली स्कार्पियों से मैहर, कटनी होते हुए तीनों ठग जबलपुर के रांझी क्षेत्र में आ गए. यहां पर सराफा कारोबारियों को निशाना बनाने की फिराक में घूम रहे थे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों को खबर मिली तो घेराबंदी कर एक महिला व उसके दोनों साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में ठग जगदीश गौतम, संदीप गौतम निवासी मथुरा व अलका शर्मा निवासी नोएडा ने बताया कि वे कुछ दिन पहले भी जबलपुर आए थे. इस दौरान लार्डगंज क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी को अपना निशाना बनाया था.

पुलिस को खबर मिली कि 27 मार्च को सतना में अलका शर्मा अपने साथी के साथ संस्कार आर्नामेंट पहुंचे. यहां पर दोनों ने महिला ने स्वयं को रेल अधिकारी की पत्नी बताया व युवक को अपना बेटा बताते हुए 12.6 ग्राम सोने की चेन पसंद की और वजन कराया तो उनके द्वारा दिए गए झुमके से कम निकली. बाद में सौदा यह तय हुआ कि झुमके के बदले चैन दे दिया जाए. सराफा व्यापारी ने पारस पत्थर और मशीन में झुमके चेक किए तो सही पाए गए. कुछ देर बात जब शोरूम में कारीगर आया और सोने को आग में गर्म किया तो पता चला कि इस झुमके में सिर्फ 25 प्रतिशत ही सोना है बाकी दूसरी धातु है. व्यापारी को सच पता चलने से पहले ठग मौके से फरार हो चुके थे. इसके बाद अन्य सराफा कारोबारियों के साथ ठगी की और फरार हो गए. सतना सराफा बाजार में इए घटना से हड़कम्प मच गया. जब तक सराफा कारोबारी पुलिस तक पहुंचते इससे पहले आरोपी जबलपुर के लिए रवाना हो चुके थे. पुलिस अब पकड़े गए ठगी के आरोपियों से वारदातों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-