MP: जबलपुर में महिला के आशिक पर पति-भाई ने किया चाकू से हमला, मां से बोली मैं शादी करना चाहती हूं, सोशल मीडिया पर हुई है दोस्ती

MP: जबलपुर में महिला के आशिक पर पति-भाई ने किया चाकू से हमला

प्रेषित समय :15:46:42 PM / Wed, Apr 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा (खितौला) रेलवे स्टेशन के बाहर सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ बाहर आया, तभी घात लगाए बैठे दो युवकों ने चाकुओं से दनादन वार किए, जिससे युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. युवक को स्थानीय लोगों ने सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी. सिहोरा अस्पताल में युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पनागर में रहने वाला रंजीत कुशवाहा प्राइवेट जॉब करा है, जिसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. कुछ दिन पहले रंजीत की फेसबुक पर जबलपुर के बेलबाग क्षेत्र में रहने वाली महिला सोनम (परिवर्तित नाम) से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों चैटिंग पर एक दूसरे से बातचीत करते रहे. बाद में दोनों के बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी. रंजीत ने कोमल को बताया कि उसका पत्नी से हमेशा विवाद होता रहा, जिसके चलते उसने पत्नी को तलाक दे दिया है. वहीं सोनम ने भी बताया कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं है. क्योंकि वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. इसके बाद दोनों और करीब आने लगे. रंजीत जब भी जबलपुर आता तो सोनम से मिलता था.

एक सप्ताह पहले रंजीत और सोनम जयपुर घूमने के लिए गए, इस दौरान सोनम ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ जयपुर में है और उससे शादी करना चाहती है. मां से परिजनों को जानकारी देते हुए बेलबाग थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट तक दर्ज करा दी. पुलिस ने जांच करते हुए रंजीत के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि वह भी एक सप्ताह से घर नही आया है. रंजीत के परिजनों ने संपर्क किया तो कहा कि वह जयपुर में है. बीती शाम  जब रंजीत कुशवाहा व सोनम खितौला रेलवे स्टेशन से बाहर आए. तभी सोनम के पति रोहित व भाई आशुसिंह ने रंजीत पर चाकुओं से दनादन वार किए.  हमला होते देख स्टेशन के बाहर अपराफतरी मच गई.

स्थानीय लोगों ने रंजीत को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर रंजीत की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस  की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.  मेडिकल अस्पताल में भरती रंजीत कुशवाहा की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-