नई दिल्ली/बैंकॉक. पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे, उन्होने राजधानी बैंकॉक पहुंचकर एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद थाई रामायण का मंचन देखा. यहां रामायण को रामाकेन कहा जाता है.
इसके बाद पीएम मोदी ने थाईलैंड की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से द्विपक्षीय मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की. यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी बीआईएमएसटीईसी सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन के बाद वे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस खान से भी मुलाकात कर सकते हैं. यूनुस के मुख्य सलाहकार खलीलुर रहमान ने इसकी संभावना जताई है. बांग्लादेश में पिछले साल हुए सत्ता परिवर्तन के बाद दोनों देशों के प्रमुख नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी.
मोदी थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न व रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आज मोदी थाईलैंड के ऐतिहासिक वात फो मंदिर भी जाएगें. वात फो मंदिर बैंकॉक में स्थित है और अपने विशाल लेटे बुद्ध (रिक्लाइनिंग बुद्धा) प्रतिमा के लिए फेमस है. वात फो थाईलैंड के सबसे पुराने मंदिर में से एक है. इसमें 1000 से अधिक बुद्ध प्रतिमाएं और 90 से अधिक स्तूप हैं. बुद्ध की यह प्रतिमा 46 मीटर लंबी और 15 मीटर ऊंची है. प्रतिमा निर्वाण मुद्रा में है और इसे सोने की परत से ढंका गया है. इसके पैरों की लंबाई 4प्त5 मीटर है, जिन पर 108 शुभ चिह्न उकेरे गए हैं.
2024 में आसियान सम्मेलन में पाइतोंग्तार्न से मिले थे मोदी-
2024 में थाक्सिन शिनवात्रा की बेटी पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा थाईलैंड की पीएम बनीं. अक्टूबर 2024 में वियतनाम में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मोदी से पहली मुलाकात हुई थी. मोदी इससे पहले 2016 में थाईलैंड के नौवें राजा भूमिबोल अदुल्यादेज को श्रद्धांजलि देने गए थे. इसके बाद वे 2019 में आसियान शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड गए थे. उनकी यह तीसरी लेकिन पहली आधिकारिक यात्रा है. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच बातचीत का एजेंडा राजनीतिक, आर्थिक व वाणिज्यिक, रक्षा, संपर्क व सुरक्षा होगा. साथ ही दोनों देशों के बीच नौकरी के नाम पर म्यांमार में फर्जीवाड़े के कामों में शामिल किए जा रहे लोगों का मुद्दा भी उठेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-