IMD की चेतावनी : इस साल गर्मी बरपाएगी कहर, अगले दो दिन में 42 डिग्री पहुंचेगा पारा

IMD की चेतावनी : इस साल गर्मी बरपाएगी कहर, अगले दो दिन में 42 डिग्री पहुंचेगा पारा

प्रेषित समय :12:47:00 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राजधानी समेत कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. 6 या 7 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोग भी झुलसाने वाली गर्मी झेलने को मजबूर होंगे. मौसम विभाग ने इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है. इस अवधि में आमतौर पर खूब लू चलती है. इस साल गर्मी और भी खतरनाक रूप ले सकती है.

वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है. मौसम विभाग की मानें तो 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की आशंका जताई गई है और दिन के समय तेज हवाओं का सामना भी लोगों को करना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से पारा बढऩा शुरू होगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच जाएगा. ठीक इसी तरह 7 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.

8 अप्रैल को मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इन दोनों दिनों में बहुत ज्यादा उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. दिन के वक्त तेज चल रही हवाओं और लू के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-