MP : मिशनरी अस्पताल में लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट बनकर फर्जी डॉक्टर ने किए दिल के ऑपरेशन, 7 मरीजों की हुई मौत

MP : मिशनरी अस्पताल में लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट बनकर फर्जी डॉक्टर ने किए दिल के ऑपरेशन, 7 मरीजों की हुई मौत

प्रेषित समय :12:30:58 PM / Sun, Apr 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह में एक मिशनरी अस्पताल में अजीबोगरीब मेडिकल धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि खुद को लंदन का नामी कार्डियोलॉजिस्ट बताकर एक फर्जी डॉक्टर ने दर्जनों लोगों के दिल का ऑपरेशन किया, जिससे अब तक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है.

शिकायतकर्ता दीपक तिवारी के मुताबिक, अस्पताल में जनवरी और फरवरी 2025 के बीच 15 मरीजों की सर्जरी की गई, जिनमें से 7 की मौत हो गई. इन सभी ऑपरेशनों को एक फर्जी डॉक्टर एन जॉन केम ने अंजाम दिया, जो बाद में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव निकला. तिवारी का कहना है कि आरोपी ने खुद को लंदन के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. जॉन केम बताकर पेश किया था, जबकि वास्तविक प्रोफेसर ने पुष्टि की है कि आरोपी ने उनकी पहचान चुराई और फर्जी डिग्रियां बनाई. उन्होंने ईमेल के जरिए एक मीडिया संस्थान को बताया कि उनका आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है.

गंभीर आरोप यह भी हैं कि अस्पताल प्रबंधन ने मृतकों की सूचना पुलिस या अस्पताल चौकी को नहीं दी. परिजनों को गुमराह कर मोटी फीस वसूली गई और शवों को बिना पोस्टमार्टम के ही सौंप दिया गया. तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजते हुए मांग की है कि अस्पताल में हुई मौतों की पूरी जांच हो, आरोपी डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का केस दर्ज किया जाए और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए. जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-