इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का सांध्यकालीन अदालत का विरोध, बोले- यह अव्यावहारिक!

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का सांध्यकालीन अदालत का विरोध

प्रेषित समय :19:43:50 PM / Sun, Apr 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की एक बैठक में उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में सांध्यकालीन अदालत चलाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इस योजना को अव्यावहारिक और मानव प्रकृति के खिलाफ बताया गया.
खबरों की मानें तो.... वकीलों ने कहा कि- सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे के बाद शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अदालत चलाने से वकीलों पर मानसिक दबाव पड़ेगा, जिसके कारण वे मुकद्दमों की तैयारी नहीं कर सकेंगे, नतीजे में न्यायिक फैसलों की गुणवत्ता प्रभावित होगी.
खबरें हैं कि.... हाईकोर्ट के कामन रूम में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मृत्युंजय तिवारी ने की, जिन्होंने कहा कि- अदालतों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, जो अदालतें काम कर रही हैं, उनमें से कुछ अदालतें समय से नहीं बैठतीं और समय से पहले उठ जाती हैं, इसलिए सांध्य कालीन अदालत के बजाय कार्यरत अदालतों को ही नियमानुसार संचालित किया जाए!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-