पटना. बिहार में मौसम के अचानक बदल जाने से कई जिलों में बारिश और वज्रपात हुआ है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो गई है. इसमें बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा और नवादा जिला शामिल हैं.
बेगूसराय जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भगतपुर पंचायत में एक व्यक्ति की जान चली गई और उसकी पत्नी घायल हो गईं. वहीं, साहेबपुरकमाल के सनहा नवटोलिया की एक अधेड़ महिला इंदिरा देवी की भी आकाशीय बिजली से मौत की सूचना है. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर लौट रहे एक किसान ठनका के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है.
वहीं, मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में एक दुर्गा देवी अपनी गेहूं की फसल को ढकने खेत गई थीं जब उन पर आकाशीय बिजली गिरी. तो रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा गांव में एक पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वे भी गेहूं के बोझ को ढकने गए थे जब अचानक ठनका गिर गया.दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में 68 वर्षीय जवाहर चौपाल खेत से गेहूं समेटते समय वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में एक दो मंजिला मकान पर बिजली गिरी, जिससे चार लोग झुलस गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है.मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थितियां बनी रह सकती हैं, जिससे किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए सतर्क रहना होगा.
वहीं सहरसा जिले में अचानक हुई भारी वर्षा ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. आसमान में गरजती बिजली और तेज बारिश ने आम जनजीवन को ठप कर दिया है.आसमानी बिजली की रफ्तार पानी से भी तेज रही शहर के सुनिन्दाबाद में तार के पेड़ पर बिजली (ठनका) गिरा जिससे आग लग गई. बिहार के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि बिजली कड़कते समय लोग खुले स्थानों पर ना जाएं, खासकर खुले मैदानों या ऊंचे स्थानों पर जहां बिजली गिरने का खतरा अधिक हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगडिय़ा, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई, समस्तीपुर में तेज बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-