अनिल मिश्र/पटना
बिहार राज्य के 225 वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लेट- लतीफ अनुदान की जगह नियमित वेतनमान दिलाने हेतू कॉंग्रेस पार्टी 26 अप्रैल 2025 को जन आक्रोश चौपाल लगा कर केंद्र एवं राज्य सरकारों से इसके लिए आवाज बुलंद करेगी.
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता सह बिहार राज्य अनुदानित शिक्षण संस्थान शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में कॉंग्रेस पार्टी डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के आठ वर्षों का बकाया अनुदान एवं 2025 से अनुदान के जगह नियमित वेतनमान दिलाने हेतू 26 अप्रैल 2025 को लगाने वाले जन आक्रोश चौपाल के मुख्य अतिथि कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता पूर्व राज्यपाल , पूर्व सांसद, पूर्व पुलिस आयुक्त निखिल कुमार होंगे तथा इस चौपाल को पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, सहित मगध क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि, डिग्री कॉलेज महासंघ के नेतागण संबोधित करेंगे.प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि इस चौपाल में मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सभी डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि 26 अप्रैल 2025 को जायदा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल हो सके.
विदित हो कि बिहार राज्य के 65 % छात्र वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करते हैं, परंतु वहां के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान भी लेट लतीफ मिलता है, तथा अभी आठ वर्षों का अनुदान भी बकाया है.
बिहार राज्य के वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेज में आधा से ज्यादा कॉलेज लगभग 40 वर्षों से संचालित हैं, जिसके आधा से ज्यादा कर्मचारी सेवा निवृत्त भी हो गये हैं. उसी समय से संचालित सैकड़ों डिग्री कॉलेज जो सन 2000 में बिहार राज्य से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत झारखण्ड राज्य में चला गया वहां के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान की जगह नियमित वेतनमान मिलना शुरू हो गया है.
प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर बिहार राज्य के वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को वेतनमान दिलाने हेतू मगध विश्वविद्यालय से चौपाल कार्यक्रम शुरू कर राज्य के सभी राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय में जन आक्रोश चौपाल लगायेगी तथा विश्वविद्यालयों में चौपाल लगाने के बाद पटना गांधी मैदान में जून में विशाल जन आक्रोश रैलि निकाल कर राजभवन में महामहिम राज्यपाल को विस्तृत ज्ञापन देने, फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देकर केंद्र एवं राज्य सरकारों से गुहार कर हर हाल में अनुदान की जगह नियमित वेतनमान दिलाने का प्रयास करेगी .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-