जबलपुर: मंदिर से लौट रही महिला से मारपीट करने के मामले में साहू समाज ने सीएसपी को दिया ज्ञापन

जबलपुर: मंदिर से लौट रही महिला से मारपीट करने के मामले में साहू समाज ने सीएसपी को दिया ज्ञापन

प्रेषित समय :18:46:19 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रांझी संभाग के सीएसपी सतीश कुमार साहू के पास साहू समाज ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर प्रभात स्कूल जैन आटा चक्की के पास मंदिर से लौट रही तुलसा बाई साहू के साथ दिनदहाड़े मारपीट की घटना के विरोध में बड़ी संख्या में एक जुट होकर ज्ञापन देते हुए दोषी दंपत्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

साहू समाज ने ज्ञापन देते हुए मांग रखी है कि जिस प्रकार से एक 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ आदित्य जैन और पत्नी वंदना जैन ने मिलकर बीच सड़क पर घसीटते हुए बुरी तरीके से मारपीट की है जो की घटना पास में ही लगे पूरे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. इसके बाद थाना रांझी पुलिस के द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न करते हुए काउंटर मामला कायम कर दिया गया था, जिसके चलते दोषी दंपति दोनों खुलेआम घूम रहे जिससे आक्रोशित साहू समाज ने आज बुधवार को बड़ी संख्या में एकजुट होकर ज्ञापन देते हुए दोषी दंपति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है.

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रवि करण साहू, रामेश्वर साहू जनपद साहू, एमआईसी सदस्य पार्षद रजनी कैलाश साहू, पार्षद रजनी सुरेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, सुरेश साहू, दीपक साहू, विनोद साहू, रामकृपाल साहू आदि सामाजिक जन मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-