इलाहाबाद हाईकोर्ट: दुष्कर्म के लिए पीड़िता खुद जिम्मेदार, रेप के आरोपित को जमानत!

इलाहाबाद हाईकोर्ट: दुष्कर्म के लिए पीड़िता खुद जिम्मेदार, रेप के आरोपित को जमानत!

प्रेषित समय :20:20:08 PM / Thu, Apr 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को यह कहते हुए जमानत दे दी कि- छात्रा ने स्वयं ही परेशानी को न्योता दिया था और वह ही इस कथित घटनाक्रम की जिम्मेदार है.
खबरों की मानें तो.... इस मामले में पीड़िता का कहना था कि वह आरोपित निश्चल नामक व्यक्ति से दिल्ली के हौज खास स्थित एक बार में मिली थी और उसके साथ नशे की हालत में दुष्कर्म किया गया, जबकि आरोपित का कहना था कि- शारीरिक संबंध सहमति से बने थे.
इस मामले में आरोपित को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया गया था, जिसे अब जमानत दी गई है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... नोएडा स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली पीड़िता अपनी तीन सहेलियों के साथ दिल्ली स्थित बार में गई थी, जहां उसे कुछ परिचित मिले, जिनमें आरोपित भी था, वहां शराब पीने के बाद वह नशे की हालत में थी और आरोपित उसके करीब आता जा रहा था, यही नहीं, वह लगातार उससे साथ चलने के लिए कह रहा था, आरोपित के बार-बार कहने के कारण वह ‘आराम’ करने के लिए उसके साथ चली गई.
आरोपित का कहना था कि- पीड़िता को मदद की जरूरत थी और वह खुद ही उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई थी.
अदालत का कहना था कि- यदि पीड़िता के आरोपों को सही मान भी लिया जाए, तब भी इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि- पीड़िता ने स्वयं ही परेशानी को न्योता दिया था और वह इसके लिए जिम्मेदार भी है, मेडिकल जांच में भी डॉक्टर ने यौन हिंसा की बात नहीं की है.
इस मामले में आरोपित को जमानत दे दी गई है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-