MP: प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने पंचायत सचिव ने मांगी रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

MP: प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने पंचायत सचिव ने मांगी रिश्वत

प्रेषित समय :16:29:31 PM / Fri, Apr 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने के एवज में मंडला जिले के एक ग्राम पंचायत सचिव ने 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिस पर जबलपुर से गई लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पंचायत सचिव को रंगे हाथों पकड़ लिया है.

लोकायुक्त पुलिस संगठन के मुताबिक पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में खिलोन सिंह पंद्रो 35 वर्ष वन ग्राम डुंगरिया ग्राम पंचायत खुक्सर, जिला मंडल ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू को शिकायत की कि आवेदक के पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है, जिसकी प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है.

जिसके भुगतान प्राप्त कराने के एवज में पारितोषिक के रूप में संतोष कुमार झारिया, सचिव, ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला के द्वारा 7000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज शुक्रवार 11 अप्रैल को राम सैयाम की चाय-नाश्ता दुकान, फूलसागर जिला मंडला में संतोष कुमार झारिया, सचिव, ग्राम पंचायत ख़ुक्सर जिला मंडला को रिश्वत राशि 4000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है. इस कार्यवाही में इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-