विश्व णमोकार महामंत्र दिवस: जबलपुर में 20000 लोगों ने किया सामूहिक योग, ध्यान, जाप, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल जुड़कर दिलाए 9 संकल्प

विश्व णमोकार महामंत्र दिवस: जबलपुर में 20000 लोगों ने किया सामूहिक योग

प्रेषित समय :19:55:54 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विश्व णमोकार महामंत्र दिवस का भव्य आयोजन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ. यह आयोजन jain international trade organisation (JITO) जबलपुर चैप्टर के तत्वावधान में पंडित रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित किया गयाए जिसमें 20ए000 से अधिक लोगों ने एक साथ योग, ध्यान व णमोकार मंत्र का जाप किया.

इस अवसर पर आचार्य समय सागर महाराज ने कहा कि श्णमोकार मंत्र में अनंत परमेष्ठी का बोध होता है. यह मंत्र किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि समस्त सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु-साध्वियों की वंदना है. जाप से मन पवित्र होता है, भावनाएं निर्मल होती हैं. जीवन में सफलता प्राप्त होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और णमोकार मंत्र को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में इसे आध्यात्मिक क्रांति बताया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को 9 संकल्पों के रूप में आध्यात्मिक और सामाजिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 संकल्प-
-जल संवर्धन का संकल्प
-एक पेड़ मां के नाम
-स्वच्छता अभियान में भागीदारी
-टवबंस वित स्वबंस को अपनाना
-देश दर्शन को बढ़ावा देना
-प्राकृतिक खेती को अपनाना
-भारतीय जीवनशैली को अपनाना
-योग व खेल को जीवन में स्थान देना
-गरीबों की सहायता का संकल्प लेना

Jito जबलपुर के अध्यक्ष राहुल बड़कुल एवं सचिव आशीष कोठारी ने बताया कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से ऐतिहासिक था. बल्कि इसे गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं. आयोजन का शुभारंभ प्रात: 6.30 बजे हुआ. इस आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व मंत्री शरद जैन, कमलेश अग्रवाल, विधायक अभिलाष पांडे, शिवा अग्रवाल, परिधि जैन, डॉ  जितेन्द्र जामदार, अमरीश मिश्रा, रत्नेश सोनकर, कैलाश गुप्ता सहित हजारों गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर इस समारोह की भव्यता को और भी बढ़ाया.

कार्यक्रम का संचालन संजीव चौधरी एवं अमित पडरिया सिद्धांत जैन ने किया. दयोदय स्थित प्रतिभास्थली की छात्राओं ने णमोकार पर योग प्रस्तुति की पतंजलि योगपीठ की प्रशिक्षण योग का प्रशिक्षण दिया. आयोजन को जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं, दिगंबर जैन पंचायत सभा, श्वेतांबर जैन समाज, जैन नवयुवक सभा, दिगंबर जैन संरक्षण सभा का सहयोग प्राप्त हुआ. लेडीज विंग की अध्यक्ष विनीता बड़कुल व  नीलिमा जैन ने बताया कि महिलाएं पीले या केसरिया वस्त्रों में तथा पुरुष सफेद परिधान में शामिल हुए.

जिससे आयोजन में एक अनुपम आध्यात्मिक दृश्य उत्पन्न हुआ. Jito यूथ विंग के अध्यक्ष मयंक सिंघाई व सचिव हर्ष सिंघई ने कहा कि संपूर्ण विश्व में हो रहे आयोजन में जबलपुर की सहभागिता अद्वितीय रही. यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित करेगा. णमोकार मंत्र सभी धर्मों के लिए समान रूप से कल्याणकारी माना जाता है. यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक मूल्यों को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करने का माध्यम बनाए बल्कि जबलपुर को भी आध्यात्मिक मानचित्र पर एक नया स्थान दिलाने वाला सिद्ध हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-