पलपल संवाददाता जबलपुर। एमपी के जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा सामने आया है। पीसीसिंह ने डायोसिस पीसी सिंह एवं अन्य के विरुद्ध एनडीटीए की भूमि पर स्थापित बास्र्लेय स्कूल कटनी की 0.022 हेक्टेयर भूमि को रेल्वे द्वारा अधिगृहण किए जाने पर प्राप्त राशि 2,45,30830 रुपए एनडीटीए की बिना जानकारी के फर्जी खाता खोलकर जमा कराकर अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आरोपों की जांच की गई। जांच के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने प्रकरण दर्ज किया है।
ईओडब्ल्यू ने जांच में पाया कि पॉल दुपारे चेयरमेन एनडीटीए द्वारा पूर्व बिशप पीसी सिंह को जबलपुर स्थित डायोसिस ऑफ जबलपुर के अधिकार क्षेत्र में एनडीटीए की संपत्तियों को विक्रय करने तथा उन्हें देखरेख के लिए पावर ऑफ अटार्नी दी गई थी। यह उल्लेखनीय है कि एनडीटीए चेरिटी कमिश्नर नागपुर के कार्यालय में बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट के अंतर्गत एक पंजीकृत संस्था है। जिसमें बिना चेरिटी कमिश्नर की अनुमति के ट्रस्ट की भूमियों को विक्रय अथवा उनके बदले में मुआवजा राशि प्राप्त नही की जा सकती। पीसी सिंह द्वारा बास्र्लेय स्कूल कटनी की भूमि खसरा 404/1 रकवा 0.022 हेक्टेयर जो एनडीटी के नाम पर दर्ज थी, जिसे भारतीय रेल्वे ने अधिगृहण कर लिया था। उक्त भूमि के अधिगृहण की मुआवजा राशि 2,45,30,830 रुपए एनडीटीए चेयरमेन पॉल दुपारे के साथ अपराधिक षडय़ंत्र रचकर पीसी सिंह पूर्व बिशप जबलपुर डायोसिस द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक, कूटरचित एनडीटी का अधिकार पत्र तैयार किया। प्राप्त राशि को 16.01.2021 को एनडीटीए के द्वारा अधिकृत खातों में न हस्तांतरित कर उसे बोर्ड ऑफ एजूकेशन सीएनआई जबलपुर डायोसिस के खातें में हस्तांतरित किया जाकर राशि 2,45,30,830 रुपए का गबन करना प्रमाणित पाया गया। जांच में अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी भीमराव पॉल दुपारे पिता प्रभुदास दुपारे निवासी बिशप हाउस रेसीडेंसी रोड नागपुर, चेयरमेनए नागपुर डायोसिस ट्रस्ट एसोसिएशन नागपुर पीसी सिंह पिता स्व. बिलट सिंह निवासी 2131 बिशप हाउस नेपियर टाउन इनकम टैक्स चौराहे के पास जबलपुर पूर्व बिशपए बोर्ड ऑफ एजूकेशन सी एनआई जबलपुर डायोसिस के विरुद्ध अपरध कमांक 82/25 धारा 406, 420, 120बी भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
MP : जबलपुर में पूर्व बिशप PC सिंह ने मुआवजा में मिले 2.45 करोड़ हड़पे, फर्जी खाता खोलकर राशि जमा की, EOW ने दर्ज की FIR
प्रेषित समय :20:14:42 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर