नई दिल्ली. मेलबर्न के भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक बार फिर तोडफ़ोड़ की गई है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास की दीवारों पर कुछ अराजक तत्वों ने आपत्तिजनक बातें लिख दीं. इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से कड़ी आपत्ति जताई है और तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के सामने रखा. इस दूतावास में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय तनाव के दौरान पहले भी यहां की दीवारों पर भड़काऊ नारे लिखे गए थे. भारत ने साफ कहा है कि दुनिया के किसी भी देश में भारतीय दूतावासों की सुरक्षा उस देश की जिम्मेदारी है. विदेश मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑस्ट्रेलिया से उचित कदम उठाने को कहा है.
मेलबर्न में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से बात की गई है. बयान में कहा गया, भारतीय राजनयिक और वाणिज्यिक परिसरों और वहां काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. यह घटना भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है और यह दिखाता है कि सरकार विदेशों में भी अपने नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-